बोले बुलंदशहर : सड़क न सफाई, अव्यवस्थाओं का फैला है जाल
Bulandsehar News - फैसलाबाद के वार्ड 31 में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। यहां के निवासी सफाई, सड़क, और आवारा कुत्तों की समस्याओं से जूझ रहे हैं। मोहल्ले में केवल कुछ गलियों की सफाई होती है, जबकि 800 मीटर सड़क का...
शहर की पुरानी आबादी में शामिल वार्ड 31 फैसलाबाद मोहल्ले में सुविधाओं की दरकार है। नगर पालिका से विकास कार्य कराने उम्मीद यहां के बाशिंदे लगाए रहते हैं। सफाई के नाम पर कुछ ही गलियों में कर्मचारी पहुंचते है। ज्यादातर मोहल्ले में गंदगी पसरी रहती है। आवारा कुत्तों का आतंक भी बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा यहां बदहाल सड़क विकास की राह में रोड़ा बनता जा रहा है। 800 मीटर का टुकड़ा वर्षों से सड़क बनने के इंतजार में है। मोहल्ले के लोगों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर नगर पालिका में कई बार अपनी आवाज बुलंद की, लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी। शहर की काली नदी को पार करते ही फैसलाबाद शुरू हो जाता है। इस मोहल्ले की आबादी करीब पांच हजार होगी। यहां पर मतदाताओं की संख्या करीब 3500 है। वार्ड 31 में वैसे तो काफी समस्या व्याप्त है। जिनका आज तक भी कोई जनप्रतिनिधि निस्तारण नहीं कर पाया है। इस मोहल्ले की सबसे बड़ी समस्या फूलों वाली गली का 800 मीटर का सड़क का टुकड़ा नहीं बनना है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि दो पहिया, चार पहिया और पैदल चलने वाले हजारों लोग प्रतिदिन इसी गली से होकर निकलते हैं। कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर नगर पालिका के अधिकारियों तक से यहां की सड़क बनवाने की मांग की गई। उसके बाद भी सड़क नहीं बनाई जा सकी। हालांकि सड़क बनाने के लिए मोहल्ले के लोगों द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी अपनी शिकायत को दर्ज कराया है।
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि इसी गली में बिजली विभाग की ओर से हाईटेंशन लाइन को जोड़ने के लिए खंभा लगा हुआ है। इस खंभे पर 250केवीए का ट्रांसफार्मर भी रखा हुआ है, जो वर्तमान में काफी जर्जर हो चुकी है। इसके कभी भी गिरने का अंदेशा बना रहता है। इस गली में काफी दुकानें हैं। जिन पर अक्सर ग्राहकों की भारी भीड़ मौजूद रहती है। यदि ट्रांसफार्मर नीचे गिर जाएगा तो बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता। जब इस ट्रांसफार्मर का कोई प्रयोग ही नहीं हो रहा है। कई बार मोहल्ले के लोगों ने लिखित में विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाई है। उसके बाद भी अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। ऐसे में लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
-------
मोहल्ले में सैकड़ों आवारा कुत्तों का आतंक
मोहल्ले के निवासी अरमान चौधरी ने बताया कि मोहल्ले में समस्याओं का अंबार है। सबसे प्रमुख समस्या यहां पर दिन-प्रतिदिन आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ना भी है। क्योंकि इस समय मोहल्ले में सैकड़ों कुत्ते हैं। जो अक्सर लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं। घर के बाहर छोटे-छोटे बच्चे खेलते रहते हैं। ऐसे में डर लगा रहता है कि कहीं कुत्तों का झुंड बच्चों पर हमला ना कर दें। इन दिनों शहर का शायद ही कोई वार्ड ऐसा होगा, जिनमें कुत्तों की आतंक ना हो। नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा कुत्तों को पकड़ने और उनकी नसबंदी कराने के लिए टेंडर तो छोड़ दिया गया, लेकिन अभी तक धरातल पर इसे लागू नहीं किया गया है। जिस वजह से पूरे शहर के लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
------
गिनी-चुनी गलियों में पहुंचते हैं सफाई कर्मी
मोहल्ले के निवासी धर्मराज सिंह ने बताया कि मोहल्ले में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। गिनी-चुनी गलियों में ही सफाई कर्मी सफाई करने के लिए आते हैं। जिस वजह से जगह-जगह पर कूड़े के ढेर और नालियों में गंदगी जमा रहती है। यदि सफाई कर्मचारियों की मोहल्ले में संख्या बढ़ जाएगी तो इसमें काफी सुधार आ सकता है। घरों से कूड़ा उठाने की भी बेहतर व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी होती है। मोहल्ले में कई-कई दिनों में कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां आती हैं।
--------
पुलिया को भी ठीक होने में लगा था समय
मोहल्ले के मोहम्मद वसीम ने बताया कि कुछ समय पहले मोहल्ले में स्थित एक पुलिया टूट गई थी। इसको ठीक कराने के लिए नगर पालिका के अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई। लेकिन अधिकारियों ने कोई समाधान नहीं किया। जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने खुद ही चंदा एकत्रित कर इस पुलिया को ठीक कराने का काम किया। यदि समय रहते ही अधिकारी लोगों की समस्याओं की तरफ ध्यान देंगे तो शहर को खूबसूरत बनाया जा सकता है, लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से लोगों को परेशानी झेलनी होती है। मोहल्ले में पथ प्रकाश की व्यवस्था में भी और सुधार होना चाहिए। क्योंकि अधिकांश विद्युत पोलों पर लगी लाइट या तो जर्जर हालत में हो गई है या फिर वह जलती नहीं है। जिन स्थानों पर लाइट खराब हैं, उन्हें जल्द से जल्द ठीक कराना चाहिए।
-------
लोगों की पीड़ा
फूल वाली गली के नहीं बनने से काफी परेशानी है। सड़क के नहीं बनने से अक्सर धूल उड़ती रहती है। जिस वजह से लोगों में बीमारी फैलने का भी खतरा बना रहता है।
-अरमान चौधरी
मोहल्ले में आवारा कुत्तों का काफी आतंक है। जिस वजह से मोहल्ले के लोगों में दहशत का माहौल है। नगर पालिका के अधिकारियों को जल्द से जल्द खूंखार कुत्तों पर लगाम लगाने की योजना बनानी चाहिए।
-धर्मराज सिंह
गली में विद्युत पोलों पर लगा ट्रांसफार्मर शोपीस बना है। पावर कारपोरेशन के अधिकारियों से कई बार इस ट्रांसफार्मर को उतारने की गुहार लगाई जा चुकी है।
-मोहम्मद वसीम
सिर्फ गिनी-चुनी गलियों में ही सफाई कर्मी साफ-सफाई करने के लिए आते हैं। ऐसे में जगह-जगह कूड़े के ढेर और नालों में गंदगी जमा है। पूरे मोहल्ले में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलना चाहिए।
-मोहम्मद रिजवान अंसारी
कई बार मोहल्ले के लोगों पर आवारा कुत्तों ने हमला कर उन्हें जख्मी किया है। इन पर अंकुश लगाने के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलना चाहिए। ताकि लोगों को राहत मिल सके।
-शाहिद
फूलों वाली गली के नहीं बनने से काफी दिक्कत है। यहां पर स्थित दुकानों में आने वाले ग्राहकों को इससे काफी परेशानी होती है। इससे व्यापार पर भी असर पड़ रहा है।
-बिजेंद्र
उनकी दुकान पर किराने का सामान मिलता है। अक्सर गली से निकलने वाले वाहनों की वजह से धूल सामान पर जमा हो जाती है। इससे काफी परेशानी होती है।
-नवीन
सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ने से मोहल्ले में गंदगी को दूर किया जा सकता है। इसलिए नगर पालिका के अधिकारियों को यहां पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ानी चाहिए।
-शराफत अली
पथ प्रकाश की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम होना चाहिए। ताकि रात के समय सड़कों पर अंधेरा नहीं हो। ऐसा होने से लोगों को रात के आवागमन में कोई बाधा नहीं आएगी।
-अमन
मोहल्ले में कई स्थानों पर जर्जर तारों का मकड़जाल बना हुआ है। पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को इन जर्जर तारों को बदलकर लोगों को राहत देने का काम करना चाहिए।
-अब्दुल मुनाफ
सड़क के नहीं बनने से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल है। सड़क नहीं बनने की वजह से अक्सर दोपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हो जाते हैं।
-नवाब
धूल के कण अक्सर उड़ने की वजह से लोगों को मॉस्क लगाकर निकलना पड़ता है। नगर पालिका के अधिकारियों को कम से कम यहां पर छिड़काव तो कराना चाहिए।
-प्रियांशु
-----------
सुझाव:
1.फूलों वाली गली का जो टुकड़ा बनने से शेष रह गया है। उसका जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए।
2.कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने के लिए उन्हें चिंहित किया जाए और उनकी नसबंदी कराई जाए।
3.विद्युत पोल पर लगे ट्रांसफार्मर को हटाकर लोगों को राहत दिलाई जाए।
4.पूरे मोहल्ले में युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाकर लोगों को गंदगी से निजात दिलाई जाए।
5.मोहल्ले में सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाकर लोगों को गंदगी से मिल सकता है छुटकारा।
शिकायत:
1.सिर्फ 800 मीटर का टुकड़ा नहीं बनने से उड़ती धूल लोगों को कर रही है परेशान।
2.दिन-प्रतिदिन कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। इससे मिलनी चाहिए निजात।
3.पोल पर लगे जर्जर ट्रांसफार्मर को उतारा जाना चाहिए। ताकि लोगों को राहत मिल सके।
4.सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ने से मोहल्ले में व्याप्त गंदगी से मिल सकती है निजात।
5.गिनी चुनी गलियों के बजाय पूरे मोहल्ले में होनी चाहिए सफाई।
---------
कोट:
फैसलाबाद के लोगों की समस्या का समाधान कराया जाएगा। जो सड़क का टुकड़ा बनने से शेष रह गया है, उसका अधिकारियों को मौके पर भेजकर निरीक्षण कराया जाएगा। जिसके बाद यहां की सड़क बनाने का काम किया जाएगा।
-दीप्ति मित्तल, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, बुलंदशहर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।