मतदाता पंजीकरण : डीएम ने किया बूथों का निरीक्षण
विधानसभा निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम सभी बूथों पर किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथों का निरीक्षण किया और बीएलओ से जानकारी ली। निर्देश दिया गया कि 18...
विधानसभा निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम सभी बूथों पर किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बुलंदशहर एवं कंपोजिट विद्यालय तातारपुर में बनाए गए बूथों का निरीक्षण करते हुए बूथों पर उपस्थित बीएलओ से उनके द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, शिफ्ट करने के लिए प्राप्त हुए आवेदन पत्रों के बारे में जानकारी ली। बीएलओ पंजिका का भी अवलोकन करते हुए घर-घर जाकर सत्यापन कर प्राप्त फॉर्म के बारे में भी जानकारी ली। निर्देशित किया गया कि मतदाता सूची को शुद्ध रूप से तैयार किया जाए। 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम सूची में जोड़े जाए। मृतक मतदाता का नाम हटाने, शिफ्टिड एवं डूप्लीकेट मतदाता का नाम सूची से हटाया जाए। जेंडर रेशियो का भी ध्यान रखें। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।