Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsViral Video Youth Assaults Laborers Over Theft Allegations in Khurja

घर में मजदूरों की पिटाई, वीडियो वायरल

Bulandsehar News - कोतवाली खुर्जा नगर के मोहल्ला सराय अल्लो में दो मजदूरों पर एक युवक ने डंडे से हमला किया। युवक ने चोरी का आरोप लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जांच जारी है, और युवक के खिलाफ पहले से कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 31 Dec 2024 11:15 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला सराय अल्लो में घर में फर्नीचर का कार्य कर रहे दो मजदूरों से एक युवक ने डंडे से मारपीट की। साथ ही चोरी का आरोप लगाया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मंगलवार की सुबह चार वीडियो वायरल हुए पहले 14 सेकंड के वीडियो में एक युवक घर पर फर्नीचर का कार्य करने वाले मजदूर से सामान ले जाने का आरोप लगाते हुए डंडे से मारपीट करता दिखाई देता है। इस वीडियो में मजदूर भी फर्नीचर का सामान घर ले जाने की बात कबूल करता है। दूसरी वीडियो 20 सेकंड की है। जिसमें मजदूर अपनी गलती मानता हुआ दिख रहा है। वहीं युवक डंडे से लगातार पिटाई करते हुए गाली ग्लोच करता दिख रहा है। इसी तरह तीसरी 19 सेकंड की वीडियो में दूसरे मजदूर पर भी चोरी का आरोप लगाते हुए युवक ने पिटाई की। वहीं चौथी 39 सेकंड की वीडियो में भी युवक मजदूरों को डंडों से पीटता हुआ दिख रहा है और मजदूर गर्ल गए सामान के रुपए देने की बात कह रहे हैं। चारों वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। बताया जा रह है कि आरोपी ने मजदूरों के दो लाख रुपए नहीं दिए हैं। आरोपी युवक के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।

कोट--

मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

-राजपाल सिंह तोमर, कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें