Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsViral Video of Youths Drinking Beer in Shikarpur Sparks Controversy

कार सवारों ने यातायात नियमों की उड़ाई धज्जियां, वीडियो वायरल

Bulandsehar News - शिकारपुर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें युवक कारों में बीयर पीते और हुड़दंग मचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने इस घटना पर कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि सीओ ने वायरल वीडियो के आधार पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 16 Feb 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
कार सवारों ने यातायात नियमों की उड़ाई धज्जियां, वीडियो वायरल

शिकारपुर। शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें हुड़दंगी बीयर पीते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही हैं। हालांकि हिन्दुस्तान किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर से होकर दो दिन पहले कारों का काफिला गुजरा जिसमें सवार एक दर्जन से अधिक युवक हुड़दंग मचाते रहे, परंतु कोतवाली के सामने से होकर निकलने के बाद भी पुलिस उनकी कोई धरपकड़ नहीं कर पाई। नगर में कोतवाली के सामने से होकर निकल रहे नुमाइश रोड पर एक दर्जन से अधिक युवक कारों में सवार होकर हुड़दंग करते व बीयर पीते हुए जा रहे थे। सरेराह हुड़दंग की यह घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। सीओ शिव ठाकुर का कहना है कि इस संबंध में कोई सूचना अथवा शिकायत नहीं मिली है, परंतु अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल कराकर मुकदमा दर्ज कारते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें