मां ने मासूम को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
Bulandsehar News - सोशल मीडिया पर एक मां द्वारा अपने मासूम बेटे को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह घटना डिबाई नगर के मोहल्ला नमक मंडी की है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और महिला को थाने बुलाकर...
एक मासूम को बेरहमी से पीटते हुए मां का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो डिबाई नगर क्षेत्र के मोहल्ला नमक मंडी का बताया जा रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक मां स्टील डिब्बे से अपने मासूम बेटे को बेरहमी से पीटती दिखाई दे रही है। बेटे को पीटने का विरोध करने पर महिला ने परिवार के अन्य लोगों को खूब सुनाई देती दिख रही है। सीओ शोभित कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मोहल्ला नमक मंडी की है। महिला को थाने में बुलाकर काउंसलिंग कराई गई है और भविष्य में ऐसा न करने की भी सख्त चेतावनी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।