Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsViral Video of Female SDO Song Leads to Suspension of JE in Bulandshahr

एसडीओ के नाम पर बस में गाना गाते हुए वीडियो वायरल, जेई निलंबित

Bulandsehar News - बुलंदशहर में एक महिला एसडीओ के नाम गाना गाने वाला वीडियो वायरल हुआ है। यह घटना निजीकरण के विरोध में लखनऊ जाते समय हुई। जांच के बाद, जेई संजीव कुमार को निलंबित कर दिया गया है। महिला एसडीओ ने इस मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 28 April 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
एसडीओ के नाम पर बस में गाना गाते हुए वीडियो वायरल, जेई निलंबित

बुलंदशहर। पावर कॉरपोरेशन की महिला एसडीओ के नाम गाना गाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि निजीकरण के खिलाफ लखनऊ जाते समय एक जेई ने महिला एसडीओ के नाम पर गाना गाया था। जांच के बाद जेई को निलंबित कर दिया गया। वहीं हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो वायरल होने के बाद पश्चिमांचल की प्रबंध निदेशक से महिला एसडीओ ने लिखित शिकायती पत्र भेजा था। पूरे मामले में एमडी के निर्देश पर जांच करने के लिए टीम गठित की गई थी। टीम ने वायरल वीडियो की जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी। बताया जा रहा है कि टीम ने जांच में जेई को दोषी मानते हुए रिपोर्ट में कार्रवाई की संस्तुति की। अब पश्चिमांचल की एमडी ईशा दुहन ने जेई संजीव कुमार को निलंबित कर दिया है। हालांकि जेई ने अभी तक कोई आदेश नहीं मिलने की बात कही है। जेई का कहना है कि उच्चाधिकारियों की ओर से अभी कोई सूचना नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें