कार्रवाई : जेल से वायरल वीडियो में मुकदमा दर्ज
Bulandsehar News - बुलंदशहर जेल में एक शातिर बदमाश कादिर ने अपने साथी के साथ मुलाकात के दौरान वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह घटना 13 जनवरी को हुई और अब जेल प्रशासन इसकी जांच कर रहा है। कादिर पहले भी...
बुलंदशहर जेल में मेरठ के अमित मिरिंडा गिरोह के शातिर बदमाश ने अपने साथी के साथ वीडियो बनवाई और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जेल प्रशासन की प्रारंभिक जांच में 13 जनवरी को वीडियो बनाए जाने का पता चला है। एसएसपी ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जेल अधीक्षक से रिपोर्ट तलब की है। जेल अधिक्षक ने सिकंदराबाद कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। शुक्रवार को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर नौ सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वायरल वीडियो में मेरठ का एक शातिर अपने साथी के साथ चलता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि कोई तीसरा शख्स उनका वीडियो बना रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा शातिर मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के गांव बड्ढा निवासी कादिर बताया जा रहा है। जिला कारागार में मुलाकात के वक्त वीडियो बनाया गया है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जिस वक्त वीडियो बनाया गया है, उस वक्त सैकड़ों लोग मुलाकात कर रहे हैं। बहरहाल, इस वीडियो से यह स्पष्ट हो गया है कि जेल के अंदर शातिर किस कदर बेखौफ होकर वीडियो बना रहे हैं। दो बंदियों से मिलने साथी संग जिला कारागार आया था कादिर: जेल अधीक्षक आरके जायसवाल ने बताया कि 13 जनवरी को कादिर अपने एक साथी के साथ जिला कारागार में दो बंदियों से मिलने आया था। इनमें से एक बंदी गुलावठी क्षेत्र का रहने वाला है। समझा जाता है कि उसी दौरान गोपनीय कैमरे अथवा मोबाइल से वीडियो बना ली गई थी। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। अमित मिरिंडा गिरोह से जुड़ा हुआ है कादिर: पुलिस की मानें तो जिला कारागार में वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा बंदी कादिर बेहद शातिर है। करीब दो साल पहले उसके द्वारा एक कालेज से एलएलबी कर रहे छात्र सचिन को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। बाद में पुलिस मुठभेड़ में आरोपी कादिर घायल भी हुआ था। हथियारों की तस्करी करता है कादिर :कादिर बड्ढा शातिर अपराधी है। एलएलबी छात्र की हत्या और एक छात्र का अपहरण करने में आरोपी है। कादिर काफी समय मेरठ जेल में बंद रहा है अपने भाजपा नेता चाचा की शह पर दबदबा बनाया हुआ है। आरोपी कादिर हथियारों की तस्करी भी करता है।
वर्जन----
13 जनवरी को मुलाकात के दौरान कादिर और उसके साथी द्वारा उक्त वायरल वीडियो बनवाए जाने की संभावना है। जेल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कादिर और उसके साथी की तलाशी होना भी नजर आ रहा है। सिकंदराबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
- आरके जायसवाल, जेल अधीक्षक
वर्जन----
पूरा मामला बेहद संवदेनशील है। जेल अधीक्षक से वायरल वीडियो के संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। - श्लोक कुमार, एसएसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।