बच्चों से उठवाए मिड डे मील के बोरे, वीडियो वायरल
Bulandsehar News - बच्चों द्वारा मिड डे मील के बोरों को स्कूल ले जाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी है। ग्रामीणों का...
बच्चों द्वारा मिड डे मील क़े बोरों को स्कूल ले जाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी ने सम्बंधित प्रधानाध्यापक क़े खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की संतुति कर उच्च अधिकारी को रिपोर्ट भेजी है। क्षेत्र क़े गांव रोरा क़े संविलियन स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल क़े कुछ बच्चे मिड डे मील क़े बोरों को ले जाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए विद्यालय क़े प्रधानाध्यापक व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने क़े लिए रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज दी है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे स्कूल में पढ़ने जाते हैं, इस प्रकार बच्चों से कार्य करना अनुचित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।