Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरViolent Land Dispute Erupts in Jahangirabad Multiple Injured in Attack

जमीन के विवाद में संघर्ष, महिला समेत आठ घायल

जमीन के विवाद में संघर्ष, समेत आठ घायलजमीन के विवाद में संघर्ष, समेत आठ घायलजमीन के विवाद में संघर्ष, समेत आठ घायलजमीन के विवाद में संघर्ष, समेत आठ घ

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 3 Nov 2024 06:22 PM
share Share

जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर संघर्ष हो गया। खेत जोतने के विरोध में हुई कहासुनी के बाद एक पक्ष के दर्जन भर से ज्यादा लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। मौके पर पथराव भी हुआ। जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। क्षेत्र के गांव कुरैना कोठरा निवासी ईश्वर दयाल पुत्र कुमरपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि शनिवार को वह अपने भाई धनपाल और जसवंत पुत्र रामफुल के साथ अपना खेत जोत रहा था तभी गांव के सुखबीर, किशन, धर्मेंद्र, पवन, वंशी, योगेश और मोनू मौके पर आ गए और खेत अपना बताकर विरोध करते हुए गाली गलौज करने लगे। लोगों ने बीच बचाव कर दिया था। पीड़ित अपने घर आ गए। आरोप है कि आरोपी पक्ष के एक दर्जन से ज्यादा लोग फरसा, रॉड, सरिया, गड़ासा, तलवार और लाठी डंडे लेकर पीड़ित के घर में घुस गए। घर में मौजूद सभी लोगों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। जिसमें जसवंत, नेमपाल, नौरतन, जितेंद्र, अभिषेक, प्रभा, ओमवती, दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सुखबीर पुत्र भवानी, किशन पुत्र सुखबीर, धर्मेंद्र पुत्र सुखबीर, पवन पुत्र सुखबीर, बंसी पुत्र सुखबीर, योगेश पुत्र रामवीर, मोनू पुत्र रामवीर, राजकुमार पुत्र नंदू, करन पुत्र राजकुमार, गुटकन पुत्र कैलाश, विष्णु पुत्र कैलाश और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि जमीन के विवाद में झगड़ा हुआ है मुकदमा दर्ज कर आरोपी किशन, पवन और राजकुमार को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें