Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsViolent Dispute Over Shop in Murari Nagar Khurja Goes Viral on Social Media

दुकान के विवाद को लेकर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Bulandsehar News - दुकान के विवाद को लेकर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलदुकान के विवाद को लेकर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलदुकान के विवाद को लेकर

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 5 May 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
दुकान के विवाद को लेकर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

खुर्जा, संवाददाता। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला मुरारी नगर में दुकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान समाचार पत्र पुष्टि नहीं करता है। रविवार को सोशल मीडिया पर मारपीट के वीडियो वायरल हुए। एक वीडियो 39 सैंकेंड का है। जिसमें शुरूआती समय में कुछ युवक आपस में मारपीट करते दिख रहे हैं। वीडियो के आगे बढ़ने पर महिलाएं दिखाई देती हैं। जिसमें वह आपस में मारपीट कर रहीं हैं। इसी बीच एक युवक टूटी हुई दीवार को कूंदकर भागता हुआ दिख रहा है।

जिसे एक महिला रोकने का प्रयास करती है। साथ ही अन्य महिला को पीट रही है। वहीं दूसरा वीडियो 23 सैंकेंड का वायरल हो रहा है। जिसमें महिलाएं मारपीट करती दिख रहीं हैं। दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उधर, एक पक्ष के मोनू कुमार निवासी मुरारी नगर ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उसने बताया है कि उसनी बहन रेखा का एक महिला से दुकान का विवाद कोर्ट में विचाराधीन है। रविवार की शाम उक्त महिला अपने परिवार के सदस्यों के साथ उसकी दुकान में गालियां देते हुए आ गए। आरोप है कि एक व्यक्ति ने चाकुओं से हमला भी किया। मामले में पुलिस जांच कर रही है। कोट- मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। जांच की जा रही है। -राजपाल सिंह तोमर, कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें