भैंस के रुपयों को लेकर दो पक्षों में मारपीट
Bulandsehar News - जहांगीराबाद के गांव जलीलपुर में भैंस बिक्री के पैसों को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। इस मारपीट में चार लोग घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजा। वीडियो भी वायरल हुआ है। पुलिस ने चार लोगों को...
जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जलीलपुर में भैंस बिक्री के रुपयों को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है। मारपीट का वीडियो भी वायरल हो गया हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मारपीट में एक पक्ष से आसिम पुत्र सत्तार, राशिद पुत्र सत्तार और दूसरे पक्ष से वसीम पुत्र हाजी सईद, दानिश पुत्र सत्तार घायल हुए हैं। चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।