बाइक टकराने पर सभासद पुत्र ने की फायरिंग, एक घायल
Bulandsehar News - कोतवाली खुर्जा नगर के मोहल्ला कोट में बाइक टकराने को लेकर विवाद के दौरान मारपीट हुई। वार्ड 29 के सभासद के पुत्र ने फायरिंग की, जिसमें एक युवक घायल हो गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और पुलिस...
कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला कोट में बाइक टकराने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान वार्ड 29 की सभासद के पुत्र ने फायरिंग कर दी। जिसमें युवक घायल हो गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। मोहल्ला कोट निवासी जैद ने बताया कि मंगलवार की दोपहर उनका बाइक टकराने को लेकर वार्ड 29 की सभासद के पुत्र भोलू से विवाद हुआ था। रात को वह घर के बाहर खड़ा था। आरोप है कि वार्ड सभासद के पुत्र ने अपने साथियों के साथ आकर मारपीट कर दी। साथ ही कई राउंड फायरिंग की। जिसमें वह घायल हो गया। घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घायल को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से गंभीर हालात के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
कोट:-
घटना सीसीटीवी में कैद है। सभासद के आरोपी पुत्र सहित दो लोगों पर घटना को अंजाम देने का आरोप है। आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-राजपाल सिंह तोमर, कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।