Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsViolent Clash Over Bike Accident Leads to Shooting in Kot Mohalla Khurja

बाइक टकराने पर सभासद पुत्र ने की फायरिंग, एक घायल

Bulandsehar News - कोतवाली खुर्जा नगर के मोहल्ला कोट में बाइक टकराने को लेकर विवाद के दौरान मारपीट हुई। वार्ड 29 के सभासद के पुत्र ने फायरिंग की, जिसमें एक युवक घायल हो गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 18 Dec 2024 11:15 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला कोट में बाइक टकराने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान वार्ड 29 की सभासद के पुत्र ने फायरिंग कर दी। जिसमें युवक घायल हो गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। मोहल्ला कोट निवासी जैद ने बताया कि मंगलवार की दोपहर उनका बाइक टकराने को लेकर वार्ड 29 की सभासद के पुत्र भोलू से विवाद हुआ था। रात को वह घर के बाहर खड़ा था। आरोप है कि वार्ड सभासद के पुत्र ने अपने साथियों के साथ आकर मारपीट कर दी। साथ ही कई राउंड फायरिंग की। जिसमें वह घायल हो गया। घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घायल को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से गंभीर हालात के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

कोट:-

घटना सीसीटीवी में कैद है। सभासद के आरोपी पुत्र सहित दो लोगों पर घटना को अंजाम देने का आरोप है। आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

-राजपाल सिंह तोमर, कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें