Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsViolent Attack on Woman and Father-in-law in Khurja Village

घर में घुसकर महिला से मारपीट, ससुर को भी किया घायल

Bulandsehar News - खुर्जा के गांव सैंडा फरीदपुर में एक महिला और उसके ससुर पर हमला हुआ। खेत के बंटवारे को लेकर विवाद के चलते आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की और महिला का मंगलसूत्र छीन लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 23 Feb 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर महिला से मारपीट, ससुर को भी किया घायल

खुर्जा। खुर्जा देहात थाना क्षेत्र गांव सैंडा फरीदपुर में महिला से घर में घुसकर मारपीट की। साथ ही महिला के ससुर को भी पीटकर घायल कर दिया। मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव सैंडा फरीदपुर निवासी मुकट सिंह ने बताया कि खेत के बटवारे के लिए एसडीएम खुर्जा कार्यालय पर अर्जी दी थी, लेकिन बटवारे की कार्यवाही से पहले ही सहखातेदारों ने शनिवार की रात सीमेंट के खम्भे उक्त जमीन पर लगा दिये गये। सुबह को करीब 7 बजे मेरा पुत्र राहुल मौके पर पहुंचा। जहां उसने देखा कि किसी ने उपरोक्त जमीन पर अपने सीमेंट के खम्भे लगा दिये है। राहुल की ओर से अपत्ति दर्शाने पर कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की। जानकारी होने पर मुकुट भी मौके पर पहुंच गया। जहां पर उक्त लोग लाठी डण्डो और सरिया के साथ खड़े थे। उसके मौके पर पहुंचते ही उक्त लोगों ने मारपीट कर दी। जिससे उसके हाथ में फैक्चर आ गया। शोर मचाने पर लोगों को अपनी ओर आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद घर पहुंचने पर उक्त लोगों ने घर में घुसकर उसकी पुत्रवधु ज्योति के साथ मारपीट की। साथ ही ज्योति का मंगलसूत्र छीनकर ले गये। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें