प्रधानी चुनाव की रंजिश में सगे भाईयों पर धारदार हथियारों से हमला, फायरिंग
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव कुछेजा में प्रधानी चुनाव के विवाद में कुछ लोगों ने दो सगे भाईयों पर हमला कर दिया। आरोपियों ने धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से भाईयों पर हमला किया और जान से मारने की नीयत...
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव कुछेजा में प्रधानी चुनाव की रंजिश में कुछ लोगों ने दो सगे भाईयों पर धारदार हथियारों एवं लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उनको जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी की गई। देहात पुलिस ने 9 नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव कुछेजा निवासी जाहिद खां पुत्र यूसुफ खां ने तहरीर देकर बताया कि 17 नवंबर को उसका पुत्र आकिल एवं अंसार घर से गोशाला के लिए जा रहे थे। वह भी साइकिल से गोशाला जा रहा था। रास्ते में प्रधानी के चुनाव को लेकर दूसरे पक्ष के मोनिश, फाजिल, आदिल, कय्यूम, कामिल, नादिम, अनीश, हाशिम एवं आदिल आदि ने उसके दोनों पुत्रों को रोक लिया। आरोपियों के हाथों में लाठी-डंडे एवं धारदार हथियार थे। आरोपियों ने उसके पुत्रों से गाली-गलौच करते हुए उन पर हमला कर दिया। दोनों पुत्रों को जमीन पर गिराकर उन पर लाठी-डंडों एवं धारदार हथियार से वार करने शुरू कर दिए। पीड़ित ने बताया कि आरोपी मोनिश ने उनको जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी की। उसका पुत्र आकिल गंभीर चोटों के चलते बेहोश हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने दोनों पुत्रों की जान बचाई। इसके बाद सभी आरोपी धमकी देते हुए चले गए। दोनों पुत्रों का उपचार सरकारी अस्पताल में चल रहा है। देहात पुलिस ने सभी 9 नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।