मामूली बात पर हॉकी,लाठी-डंडों से हमला, मां-बेटे घायल
Bulandsehar News - कोतवाली देहात के एक गांव में मामूली विवाद के चलते आरोपी पक्ष ने पीड़ित मां-बेटे पर लाठी-डंडों और हॉकी से हमला किया। हमले में मां और बेटे दोनों घायल हो गए। आरोपी पक्ष ने महिला के साथ अभद्रता की और...
कोतवाली देहात के एक गांव में मामूली बात को लेकर आरोपी पक्ष ने पीड़ित पक्ष पर लाठी-डंडों, हॉकी आदि से हमला कर दिया। हमले में मां-बेटे घायल हो गए। हमलावरों ने महिला के साथ अभद्रता की और कपड़े फाड़ दिए। आरोपी पक्ष ने पड़ोसी गांव के लोगों को गांव से गुजरने पर भुगत लेने की धमकी दी है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली देहात की नई मंडी चौकी क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में ताया कि उसका पुत्र 17 जनवरी को अपनी मम्मी के साथ सुबह करीब 10 बजे बुलन्दशहर जा रहा था। गांव में खड़े एक छोटे बच्चे को हल्की से टक्क्र लग गई, जिसके बाद आरोपियों ने उसके पुत्र पर हॉकी, लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बचाव में आई उसकी मां के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की और अभद्रता करते हुए कपड़े फाड़ दिए। मारपीट में सोने की चेन व कुंडल कही पर गुम हो गये। सूचना मिलने पर उसके गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। साथ ही चेतावनी दी कि यदि उनके गांव का कोई भी आदमी गांव से गुजरा तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां मेडिकल परीक्षण के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी इमरान पुत्र हसन अहमद, फिरोज पुत्र शफीक, शाकिर पुत्र कलीम, आदिल पुत्र सूबेदार, शकील पुत्र असर मौहम्मद, अशरफ पुत्र असर अहमद, सोहेल पुत्र सादक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।