Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsViolent Assault and Firing at Dhaba in Kotwali Nagar

मिष्ठान विक्रेता के साथ मारपीट, दी जान से मारने की धमकी

Bulandsehar News - कोतवाली नगर में ढाबे पर मिष्ठान विक्रेता सनी गोयल के साथ उसके दोस्तों के साथ मारपीट और फायरिंग का मामला सामने आया है। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तीन नामजद और 10-12 अज्ञात के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 13 May 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
मिष्ठान विक्रेता के साथ मारपीट, दी जान से मारने की धमकी

कोतवाली नगर क्षेत्र में ढाबे पर दोस्तों के साथ खाना खा रहे मिष्ठान विक्रेता के साथ मारपीट और फायरिंग करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद और 10-12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला चौधरीवाड़ा निवासी सनी गोयल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह जीटी रोड पर रेवती स्वीट्स के नाम से मिष्ठान भंडार चलाता है। गत 9मई की रात करीबी मित्र दीपक गर्ग और नितिन गर्ग ने उसे लाला ढाबे पर बुलाया। वह अपने साथियों के साथ ढाबे पर बैठकर खाना खा रहे थे।

बताया कि इसी दौरान लव तायल, राजू वर्मा, धमरू अपने 10- 12 साथियों के साथ ढाबे पर पहुंचे और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। किसी प्रकार पास स्थित ब्यूटी पार्लर में घुसकर जान बचाई। आरोपियों ने पिस्टल से दो फायर भी किए। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी । कोतवाल अनिल कुमार साहनी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें