धमरावली में दो पक्षों में संघर्ष, तनाव के चलते पुलिस बल तैनात
Bulandsehar News - गांव धमरावली में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हुआ। एक पक्ष ने घुड़चढ़ी रोकने पर हमला किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने 29 नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस...
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव धमरावली में दो पक्षों के लोगों के बीच संघर्ष के बाद तनाव का माहौल है। एक पक्ष के लोगों ने गुरुवार रात को मोहल्ले से दूसरे पक्ष के युवक की डीजे बजाते हुए घुड़चढ़ी को रोककर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। शुरूआत में पुलिस अधिकारियों ने तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर विवाद होने का दावा किया गया था। अब इस मामले में पीड़ित पक्ष ने 29 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शुक्रवार दोपहर को पीड़ित पक्ष के सैकड़ों लोगों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली देहात के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन किया। देहात पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कई अन्य हिरासत में हैं। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
यह था मामला
20 फरवरी की रात को कोतवाली देहात के गांव धमरावली में दो पक्षों में विवाद हो गया था। बताया गया कि 20 फरवरी को सुरेंद्र सिंह के पुत्र अरुण भारती की घुड़चढ़ी हो रही थी। रात करीब सात बजे घुड़चढ़ी ग्राम प्रधान पति के घर के सामने पहुंची तो वहां पहले से लाठी-डंडे एवं धारदार हथियार लेकर मौजूद ठाकुर बिरादरी के लोगों ने घुड़चढ़ी में शामिल लोगों पर हमला कर दिया। हमले में रोहित, बिक्कू, सीमा, अंकित, मनीष, धनेश गौर आदि घायल हो गए। आरोपियों ने गाली-गलौच एवं जातिसूचक शब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी।
29 नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
कोतवाली देहात में पीड़ित सुरेंद्र सिंह ने 29 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से लोगों पर हमला किया। हमले में कई लोग घायल हो गए। आरोपियों में सचिन, नितिन, प्रदीप, दीपू, गजे सिंह, प्रधान पति के घर से ठाकुर बिरादरी का योगेंद्र, शीलेंद्र, निशांत, अमन, विकास, रमण, संदीप, मनीष, यश, सुशील, विकास, तनिश, दीपक, कृपाल सिंह, धर्मेंद्र, नैतिक, मोहित, प्रदीप, विकास, राजकुमार, सौरव, अभय, रविंद्र भाटी, प्रदीप एवं 10 अज्ञात लोग शामिल हैं। देहात पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
16 फरवरी को भी बारात कर दी थी वापस
पीड़ित सुरेंद्र सिंह ने दर्ज कराई एफआईआर में उल्लेख किया है कि आरोपी पक्ष द्वारा 16 फरवरी को भी गांव के भगवत सिंह की बारात की निकासी यानि घुड़चढ़ी को रोक दिया गया था। उस दिन रात करीब 8 बजे ग्राम प्रधान पति के घर के सामने ही आरोपी सचिन, नितिन, प्रदीप, दीपू आदि ने घुड़चढ़ी को रोक दिया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मोहल्ले से बारात निकालने पर घुड़चढ़ी वापस कर दी थी। उसी दिन धमकी दी गई थी कि यदि मोहल्ले में फिर से घुड़चढ़ी निकालने का प्रयास किया गया तो अंजाम सही नहीं होगा।
कोतवाली देहात के बाहर किया प्रदर्शन
शुक्रवार को पीड़ित पक्ष के सैकड़ों लोग ट्रैक्टर-ट्रालियों में एकत्र होकर कोतवाली देहात पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाली देहात के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों से जानमाल का खतरा भी जताया। एएसपी और देहात कोतवाल ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद प्रदर्शनकारी वापस लौटे।
गांव में पुलिस बल तैनात किया गया
गांव धमरावली में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गुरुवार रात को भी देहात पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर गांव के दोनों पक्षों के घरों के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस ने पांच आरोपी पकड़े, कई हिरासत में
देहात पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके समेत पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। एएसपी का कहना है कि झगड़े में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।
कोट--
गांव धमरावली में बारात चढ़ाने और डीजे बजाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। मामले में एफआईआर दर्ज कर पांच आरोपियों को पकड़ लिया गया है। पुलिस मौके पर मौजूद है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- ऋजुल, एएसपी/सीओ सिटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।