स्कूल में अव्यवस्था को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
बुधवार को ग्रामीणों ने कुड़वल बनारस के पीएमश्री विद्यालय में अव्यवस्थाओं को लेकर प्रदर्शन किया। वहां शिक्षकों की कमी और मीड डे मील न मिलने की शिकायतें थीं। बीएसए ने जांच शुरू कर दी है और लापरवाही पाए...
पीएमश्री विद्यालय कुड़वल बनारस में अव्यवस्थाओं को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने विद्यालय में प्रदर्शन किया। बीएसए ने पूरे मामले में जांच शुरू करा दी है। सदर ब्लॉक के कुड़वल बनारस स्थित पीएमश्री परिषदीय विद्यालय में बुधवार को ग्रामीण राजेंद्र कुमार, संजय, रिंकू वर्मा, सतीश, गुड्डू, राकेश, नन्हें व हेमपाल सिंह व अन्य ने बताया कि विद्यालय में पढ़ाई की बजाय अव्यवस्थाओं का बोल-बाला है। विद्यालय में केवल चार शिक्षक हैं और लंबे समय से विद्यालय में शिक्षकों का टोटा है। आरोप है कि विद्यालय में बच्चों को 15 दिन से मीड डे मील भी नहीं मिल रहा है। पूर्व में कई बार इसके बारे में अफसरों को अवगत कराया जा चुका है मगर समस्या का समाधान नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में सफाई भी नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने बताया कि मामला संज्ञान में आ चुका है। जांच शुरू करा दी है। शिक्षकों की लापरवाही सामने आने पर कठोर कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।