Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsVillagers Protest for Road Repair in Aurangabad Highlighting Poor Condition Since 1936

रास्ते की मरम्मत कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों का हंगामा

Bulandsehar News - औरंगाबाद के लखावटी ब्लाक के ग्रामीणों ने रविवार को 900 मीटर लंबे जर्जर रास्ते की मरम्मत की मांग को लेकर हंगामा किया। यह रास्ता 1936 में बना था और वर्तमान में इसकी हालत बेहद खराब है। ग्रामीणों ने कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 27 April 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on
रास्ते की मरम्मत कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों का हंगामा

औरंगाबाद। लखावटी ब्लाक के बराबर में बिजलीघर वाले मार्ग की मरम्मत कराने की मांग को लेकर रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग की लंबाई मात्र 900 मीटर है। सन 1936 में इस रास्ते का निर्माण कराया गया था। लेकिन वर्तमान समय में इस रास्ते की जर्जर हालत होने के कारण लोगों का गुजरना दूभर हो रहा है। बुलंदशहर गढ़मुक्तेश्वर स्टेट हाईवे स्थित लखावटी बिजलीघर के सामने होकर गुजर रहे रास्ते की पिछले कई साल से जर्जर हालत बनी हुई है। बरसात होने के बाद रास्ता जलमग्न हो जाता है। इसी रास्ते की मरम्मत कराने की मांग को लेकर रविवार को गांव रामगढ़ के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि यह रास्ता काफी पुराना रास्ता है। ब्रिटिश शासनकाल के दौरान ही सन 1936 में कराया गया था। उसके बाद से इस रास्ते की आज तक मरम्मत नहीं हो सकी है। इसी रास्ते पर गांव रामगढ़ का प्राथमिक विद्यालय, राजकीय पशु चिकित्सालय, लखावटी ब्लाक के आवास, नहर कालौनी, नलकूप खंड, सिंचाई विभाग भी पढ़ते हैं। इसी रास्ते से गांव खिदरपुर, प्रेमपुर, दौलताबाद मानपुर गांवों के ग्रामीण भी गुजरते थे। रास्ते की मरम्मत कराने के लिये ब्लाक लखावटी के अधिकारियों और लोक निर्माण विभाग से कई बार लिखित में शिकायत की जा चुकी है। शिकायत करने के बावजूद भी उक्त रास्ते की मरम्मत कराने की कोई सुध नहीं ली है। जिससे ग्रामीणों में जिला प्रशासन के प्रति आक्रोश पनप रहा है। हंगामे में ग्रामीण सचिन कुमार, क्रांति, विपिन कुमार, भरतसिंह, मानसिंह, कपिल कुमार, लखन सिंह, रामकिशन सिंह, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें