युवक का शव थाने पर रख कर नारेबाजी, हंगामा
Bulandsehar News - शिकारपुर क्षेत्र के गांव करीरा के लोगों ने दिल्ली के छतरपुर में मृत मिले युवक पुष्पेंद्र के शव को थाने के सामने रखकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि युवक को नौकरी का झांसा...
शिकारपुर क्षेत्र के गांव करीरा के लोगों ने संदिग्ध परिस्थितियों में दिल्ली के छतरपुर इलाके में मृत पाए गए युवक के शव को थाने के सामने रख कर हंगामा करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान द्वारा आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया गया, जिसके बाद परिजन ग्रामीणों के साथ शव को गांव ले गए। करीरा गांव निवासी गीता देवी पत्नी रामबाबू द्वारा गत 12 सितंबर को गांव के एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई थी कि उसके 21 वर्षीय पुत्र पुष्पेंद्र को 22 अगस्त को नौकरी लगवाने का झांसा देकर अपने साथ दिल्ली ले गया था। पुलिस को दी गई तहरीर में पुष्पेंद्र के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई गई थी। गत दिवस पुष्पेंद्र का संदिग्ध परिस्थितियों में दिल्ली में शव मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा दिया था। मंगलवार की शाम मृतक पुष्पेंद्र के परिवार के लोग अन्य ग्रामीणों के साथ दिल्ली से शव लाकर शिकारपुर थाने पहुंचे और थाने के सामने शव को रख कर नामजद किए गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर आक्रोश जताते हुए नारेबाजी की। कोतवाल जितेंद्र कुमार दूबे द्वारा मामले की जांच उपरांत दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान ने ग्रामीणों को घटनास्थल दिल्ली का बताते हुए वहां की पुलिस द्वारा कार्रवाई करने और दोषियों की गिरफ्तारी करने में शिकारपुर पुलिस द्वारा पूरी सहायता किए जाने की बात कही, जिसके बाद परिजन और ग्रामीण शांत होकर शव को गांव ले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।