सबदलपुर के ग्रामीणों ने की तालाब सफाई की मांग

सबदलपुर के ग्रामीणों ने की तालाब सफाई की मांग

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 11 Aug 2020 04:14 AM
share Share

ग्राम सबदलपुर के ग्रामीणों ने तालाब की सफाई कराने की मांग की है। इसको लेकर एक प्रार्थना पत्र डीएम कार्यालय में दिया। सोमवार को गांव सबलदपुर के अजित सिंह राघव, कुलदीप सिंह, जानी, अमित, रिंकू अपनी शिकायत लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने बताया कि गांव में एक मात्र तालाब है। जिसकी कई दशक से सफाई नहीं हुई है। जिसके चलते तालाब का पानी लोगों के घर के अंदर तक आ जाता है। कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। तालाब का पानी घरों में आने से संक्रमण के फैलने का खतरा बना हुआ है। इसकी शिकायत जन सुनवाई पोर्टल पर की तो सफाई व गहराई के नाम पर खाना पूर्ति कर दी गई। ग्रामीणों ने डीएम से तालाब की सफाई और गहराई करवाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें