Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरVillage Celebrates Dr Ritham Anand s IAS Achievement with Enthusiastic Welcome

आईएएस बनने के बाद पहली बार गांव पहुंची रिथम आनंद का स्वागत

सिकंदराबाद के जुनैदपुर गांव में डॉ. रिथम आनंद के आईएएस बनने पर ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से स्वागत किया गया। वे दिल्ली पुलिस में एसीपी थीं और यूपीएससी 2023 में 142वीं रैंक हासिल की। उनके पिता रतनपाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 18 Aug 2024 05:56 PM
share Share

सिकंदराबाद। तहसील क्षेत्र के गांव जुनैदपुर निवासी डॉ. रिथम आनंद आईएएस बनने के बाद रविवार को पहली बार गांव पहुंची। गांव पहुंचने पर परिजनों के साथ ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। गांव जुनैदपुर निवासी रतनपाल सिंह दिल्ली पुलिस में एसीपी के पद पर तैनात है। उनकी पुत्री डॉ. रिथम आनंद भी दिल्ली में एसीपी के पद पर तैनात थी। रिथम आनंद ने बताया कि वर्ष 2023 के यूपीएससी के परीक्षा परिणाम में उन्हें 142 वीं रैंक हासिल हुई। उनका आईएएस के लिए चयन हुआ। बताया कि उनका छोटा भाई ऋषभ आनंद अमेरिका में मास्टर की पढ़ाई कर रहा है। माता मधुबाला दिल्ली में शिक्षिका है। परिवार के साथ वह दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख