मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
खुर्जा क्षेत्र के कलंदरगढ़ी गांव में वाल्मीकि समाज एकता मंच द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। उन्हें स्मृति...
खुर्जा क्षेत्र के गांव कलंदरगढ़ी में वाल्मीकि समाज एकता मंच की ओर से गुरुवार की शाम आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में वाल्मीकि समाज के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में परीक्षा में प्रथम व द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का सम्मानित किया गया। उन्हें स्मृति चिंह और सार्टिफिकेट दिए गए। कक्षा दस के जतिन, देव कुमार, नितिन कुमार, मुस्कान, हर्ष चौटाला, कल्याणी, नंदिनी, प्रिंस, ऋषभ, राधिका, मनीष, अंकुश, रिचा, सनम और इंटरमीडिएट के विनीत कुमार, तमन्ना, रितिका, नेहा, अंशिका, तनिष्क आदि को सम्मानित किया गया। इस दौरान एकता मंच के संरक्षक सतीश वाल्मीकि ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही कहा कि कड़ी मेहनत करके लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में कार्य करना चाहिए। इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि सत्यप्रकाश सिंह, राकेश कुमार सभासद, धीरज एडवोकेट, अरुण चौटाला, डा. मुकेश, महेश लाला, सुनील, रमेश, सचिन, दिनेश आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।