नई शिक्षा नीति के नवाचारों से छात्रों को कराएं अवगत: डीआईओएस
Bulandsehar News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को डीएवी इंटर कॉलेज में शैक्षिक विचार गोष्ठी और जिला सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें 700 से अधिक शिक्षकों ने नई शिक्षा नीति पर चर्चा की और अपनी मांगें रखीं।...
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की शैक्षिक विचार गोष्ठी एवं जिला स्तरीय सम्मेलन सोमवार को नगर के डीएवी इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ। सम्मेलन में जिले भर के स्कूलों से प्रधानाचार्य एवं शिक्षक पहुंचे और नई शिक्षा नीति के पर चर्चा की। शिक्षकों ने अपनी मांगों से भी विभाग को अवगत कराया। दोपहर तक चले सम्मेलन में 700 से अधिक शिक्षक जुटे रहे। सोमवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीआईओएस विनय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद संघ के पदाधिकारियों ने संगोष्ठी व सम्मेलन के बारे में उपस्थित सभी लोगों को बताया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डीआईओएस ने कहा कि नई शिक्षा नीति में जो चुनौतियां हैं शिक्षक उन्हें दूर करें और छात्रों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े। नीति में नवाचार काफी हैं इससे बच्चों को फायदा होगा शिक्षक भी एक अपनी नीति बनाकर बच्चों को पढ़ाएं। एडीआईओएस दिनेश यादव ने भी नई शिक्षा नीति पर अपने विचार रखे। विशिष्ठ अतिथि प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल प्रांतीय उपाध्यक्ष डा. उमेश त्यागी, प्रांतीय मीडिया संयोजक डीएन यादव ने कहा कि संगठन की काफी मांगे हैं और इन्हें लेकर संघर्ष चल रहा है। स्कूलों में शिक्षकों की कमी होने से शैक्षणिक गुणवत्ता प्रभावित होती है, इसके बावजूद भी शिक्षक नई शिक्षा नीति से बच्चों को पढ़ा रहे हैं। संघ के जिलाध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि नई शिक्षा नीति से छात्रों को काफी कुद नया सीखने को मिल रहा है। उन्होंने सम्मेलन में आए सभी अतिथि व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। जिलामंत्री भूपेंद्र कुमार ने मांग पत्र अफसरों को पढ़कर सुनाया और जल्द इन्हें पूरा करने के लिए कहा। अध्यक्षता सुरेश चंद गुप्ता ने की। पुष्कर यादव, नीरज चौधरी, सतीश कुमार, रूपेश मिश्रा, बृजराज सिंह, बृजनेश शर्मा, राजेंद्र सिंह, मनोज कुमार, तिलक सिंह, सोनू कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।