शिकारपुर तहसील में लेखपालों का धरना-प्रदर्शन
शिकारपुर तहसील में सोमवार को लेखपाल संघ ने एसडीएम के व्यवहार से नाराज होकर धरना दिया। एसडीएम के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ। तहसील अध्यक्ष हरीश कुमार ने बताया कि 30 अगस्त को एसडीएम ने उनका अपमान...
शिकारपुर तहसील में सोमवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ द्वारा एसडीएम के व्यवहार से नाराज होकर तहसील अध्यक्ष हरीश कुमार के नेतृत्व में लेखपालों ने धरना प्रदर्शन दिया। एसडीएम दीपक कुमार पाल धरने पर बैठे लेखपालों के बीच पहुंचे, उनके आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। संघ के तहसील अध्यक्ष हरीश कुमार ने बताया कि 30 अगस्त को वह एसडीएम कार्यालय में लेखपालों की समस्याओं को लेकर पहुंचे तो कुर्सी पर बैठने को लेकर एसडीएम ने उनका अपमान किया। उसके बाद तहसील अध्यक्ष ने अपने अन्य लेखपाल साथियों को इस बारे में अवगत कराया। उसके बाद लेखपालों में एसडीएम के प्रति रोष व्याप्त हो गया। सोमवार सुबह 10 बजे तहसील परिसर में लेखपालों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उसके बाद एसडीएम दीपक कुमार पाल लेखपालों के धरना स्थल पर पहुंचे और लेखपालों से वार्ता की। जिलाध्यक्ष सचिन गर्ग ने बताया कि एसडीएम से वार्ता के बाद लेखपालों ने धरना समाप्त कर दिया। धरने पर जिलाध्यक्ष सचिन गर्ग, तहसील अध्यक्ष हरीश कुमार, अनूप शर्मा, राहुल शर्मा, मुकेश शर्मा, अकलीम खां, नरेश कुमार, नीरज कुमार, हर्षित माथुर, गुरुवचन, नीरज सैनी आदि लेखपाल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।