मोबाइल पाकर खिल उठे विद्यार्थियों के चेहरे
Bulandsehar News - चौधरी हरचंद सिंह महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार के डीजी शक्ति कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को मोबाइल और टेबलेट वितरित किए गए। मुख्य अतिथि अंजना सिंघल ने वितरण किया। महाविद्यालय के डायरेक्टर ने...
चौधरी हरचंद सिंह महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार के डीजी शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत मोबाइल और टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय सभागार में छात्र-छात्राओं को मोबाइल और टेबलेट वितरण मुख्य अतिथि नगर पालिका की अध्यक्ष अंजना सिंघल ने किया। महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर एनके शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं मोबाइल का सदुपयोग कर अपने जीवन और भविष्य को सफल और सार्थक बनाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बीए के 115 छात्र छात्राओं को निशुल्क मोबाइल और टेबलेट वितरित किए गए। इस मौके पर डॉ. बकुल तेल, अजय राघव, डॉ. अश्वनी सिंह, डॉ. सतीश शर्मा, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. प्रमोद सिंह, डॉ. जागेश मलिक, डॉ. गंगा सिंह, पुनीत सोलंकी, अंजलि जैन, पूजा अत्री आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।