Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsUrgent Last 4 Days to Avail OTS Scheme Benefits for Electricity Bills in Khurja

ओटीएस में चार दिन शेष, 40 हजार बकायदारों पर 30 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया

Bulandsehar News - खुर्जा में बिजली बिलों के ओटीएस योजना का लाभ लेने के लिए अब मात्र चार दिन शेष हैं। 40 हजार बकायदारों पर लगभग 30 करोड़ रुपये का बकाया है, जबकि केवल 20 हजार बकायदारों ने इस योजना का लाभ लिया है। अंतिम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 23 Feb 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
ओटीएस में चार दिन शेष, 40 हजार बकायदारों पर 30 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया

खुर्जा। बिजली बिलों में ओटीएस योजना का लाभ लेने के लिए अब चार दिन शेष रहे हैं। अभी भी 40 हजार बकायदारों पर करीब 30 करोड़ रुपये से अधिक बिल बकाया है। अब तक करीब 20 हजार बकायदारों के बिजली कनैक्शन काटे गए हैं। पावर कारपोरेशन के खुर्जा खंड डिवीजन के अधिकारियों की ओर से लोगों से आटीएस योजना का लाभ लेने की लगातार अपील की जा रही है। जिसके बाद भी बकायदार ओटीएस योजना का लाभ नहीं ले रहें हैं। करीब 60 हजार बकायदारों में से मात्र 20 हजार बकायदारों ने ओटीएस योजना का लाभ लिया है। अभी भी 40 हजार बकायदारों पर करीब 30 करोड़ रुपये से अधिक बिजली बिल बकाया है। ओटीएस योजना का लाभ लेने की अंतिम तारीख 28 फरवरी है। जिसके बाद बिजली बिलों में मिलने वाली छूट का बकायदार लाभ नहीं ले सकेंगे। वहीं पावर कारपोरेशन की ओर से बकायदारों के बिजली कनैक्शन लगातार काटे जा रहे हैं।

कोट:-

ओटीएस योजना का लाभ लेने के लिए चार दिन शेष हैं। जिसके बाद ओटीएस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। बकायदारों के बिजली कनैक्शन लगातार काटे जा रहे हैं। अभी 40 हजार बकायदार उपभोक्ताओं पर करीब 30 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है।

-अविनाश, एसडीओ प्रथम, खुर्जा खंड डिवीजन, पावर कारपोरेशन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें