Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरUP PCS Preliminary Exam Postponed to December with New Centers

पीसीएस परीक्षा के लिए नौ केंद्र फाइनल, दिसंबर में पेपर प्रस्तावित

जिले में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए नौ केंद्रों की घोषणा की गई है। यह परीक्षा 27-28 अक्टूबर को होनी थी, लेकिन आयोग ने इसे स्थगित कर दिसंबर में कराने का निर्णय लिया है। केंद्र केवल एडेड माध्यमिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 17 Oct 2024 11:47 PM
share Share

जिले में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा कराने के लिए नौ केंद्रों की घोषणा हो गई है। आयोग दो दिन तक इस परीक्षा को कराएगा। इसी माह में 27 व 28 अक्तूबर को यह परीक्षा होनी थी, मगर अब आयोग ने इसे स्थगित करते हुए दिसंबर माह में प्रस्तावित कर दिया है। आयोग ने पेपर लीक की घटनाओं को देखते हुए केंद्रों के निर्धारण में सख्ती बरती है। केवल एडेड माध्यमिक व डिग्री कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है। आयोग से अब परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू की जाएंगी। जिले स्तर पर विभाग ने सभी प्रकि्रयाओं को पूरा कर लिया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी द्वारा प्रत्येक वर्ष पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा कराई जाती है। पीसीएस परीक्षा कराने से पहले पहले आरओ-एआरओ का पेपर लीक हो गया तो आयोग ने इस परीक्षा को स्थगित कर अक्तूबर में कराने की तैयारी कर ली थी और सभी जिलों से केंद्रों की सूची मांगी थी। केंद्र निर्धारण नीति में केवल एडेड माध्यमिक व डिग्री कॉलेजों को केंद्र बनाने के आदेश दिए थे। जिले से डीआईओएस ने नौ कॉलेजों को केंद्र बनाने के लिए रिपोर्ट भेज दी थी, जिला मुख्यालय से केवल दस किमी के दायरे में यह केंद्र बनाए गए हैं। डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि आयोग के निर्देश पर जिन शिक्षण संस्थानों की सूची भेजी गई है। वह नए मानक के अनुसार परीक्षा केंद्र रेलवे स्टेशन और बस अड्डे के पास वाले हैं। परीक्षा केंद्र की दूरी ट्रेजरी से उसकी दूरी 10 किमी से कम है। साथ ही इन शिक्षण संस्थानों में सीसीटीवी समेत अन्य भौतिक सुविधा पूरी हैं। उन्होंने बताया हालांकि अभी आयोग से परीक्षा केंद्र निर्धारण के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश भी मिलेंगे। इन्हीं के आधार पर जिले में इस परीक्षा को कराया जाएगा। आयोग परीक्षा को दो दिन करा रहा है। इसी माह में यह परीक्षा होनी थी मगर अब इसे दिसंबर माह में प्रस्तावित कर दिया है। आयोग से निर्देश मिलने के बाद गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें