Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरUP Legislators Receive 17 5 Crore for Development Projects through New Portal System

सांसद-विधायक निधि आई, पोर्टल पर आएंगे सभी प्रस्ताव

-शासन ने जिले के सातों विधायकों की विधायक व सांसद की सांसद निधि भेजी जिले को मिली सांसद व निधि, पोर्टल पर आएंगेजिले को मिली सांसद व निधि, पोर्टल पर आए

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 18 Sep 2024 07:02 PM
share Share

बुलंदशहर। विधायकों को विकास कार्य कराने के लिए शासन से मिलने वाली विधायक निधि की पहली किस्त की आधी धनराशि जारी कर दी है। एक विधायक को पांच करोड़ मिलते हैं, शासन ने एक विधायक को ढाई करोड़ रुपये भेजे हैं। सातों विधायकों को 17.50 करोड़ रुपये विकास कार्य कराने के लिए मिले हैं। दूसरे चरण में विधायकों को ढाई-ढाई करोड़ रुपये मिलेंगे। उधर, सांसद निधि की पांच करोड़ रुपये की पूरी धनराशि आ गई है। कुल 22.50 करोड़ की विधायक व सांसद निधि जिले को प्राप्त हुई है। शासन ने विधायक व सांसद निधि में बड़ा बदलाव किया है, यह निधि अब सीधे पोर्टल पर आती है। पोर्टल के माध्यम से ही विकास कार्यों के प्रस्ताव लिए जाएंगे वहीं से उन्हें स्वीकृति मिलेगी। विधायकों द्वारा ग्राम्य विकास विभाग में प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं। विभाग के पास प्रस्ताव भी पोर्टल के माध्यम से आए हैं। जिले में सात विधानसभाएं हैं और इनके विधायकों को विधायक निधि में विकास कार्य कराने के लिए प्रत्येक सत्र में पांच-पांच करोड़ रुपये दिए जाते हैं। नए सत्र 2024-25 की यह विधायक व सांसद निधि आई है। परियोजना निदेशक ने बताया कि पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सभी प्रस्ताव लिए जाएंगे। शासन की गाइड लाइन के अनुसार सांसद व विधायक निधि के बजट से विकास कार्य कराए जाएंगे।

------

किसे कितनी मिली धनराशि

1. सांसद डा. भोला सिंह -- 5 करोड़

2. संजय शर्मा विधायक अनूपशहर -- 2.50 करोड़

3. प्रदीप चौधरी विधायक सदर -- 2.50 करोड़

4. संजय शर्मा विधायक अनूपशहर -- 2.50 करोड़

5. चंद्रपाल सिंह विधायक डिबाई -- 2.50 करोड़

6. देवेंद्र सिंह लोधी विधायक स्याना -- 2.50 करोड़

7. अनिल शर्मा विधायक शिकारपुर -- 2.50 करोड़

8. मीनाक्षी सिंह विधायक खुर्जा --- 2.50 करोड़

-------

पोर्टल से जोड़ सभी कार्य

शासन ने विधायक व सांसद निधि में बड़ा बदलाव कर दिया है। यह राशि तो ग्राम्य विकास विभाग को आती हैं मगर अब यह पोर्टल पर दिखने लगी है। विधायक व सांसद के पास जो भी प्रस्ताव आएंगे वह सीधे पोर्टल पर अपलोड होंगे और उनकी अनुमति पर विभाग इन्हें सेक्शन करेगा। विभाग के अनुसार करीब 100 प्रस्ताव सातों विधायक एवं सांसद के प्राप्त हुए हैं। उक्त सभी को पोर्टल पर अपलोड किया है वहीं से जांच होने के बाद विकास कार्यों को अनुमति मिल जाएगी। अधिकतर प्रस्ताव आरसीसी रोड, चकरोड़, नाली, खड़ंजा एवं अन्य कार्यों के हैं। विधायकों व सांसद की सहमति से विकाय कार्यों को कराया जाएगा।

कोट--

विधायक व सांसद निधि की धनराशि की प्राप्त हो चुकी है। पोर्टल पर सांसद व विधायकों के प्रस्ताव आएंगे। काफी प्रस्ताव आ चुके हैं इनमें छोटे व बड़े प्रस्ताव हैं। नए सत्र की यह निधि है।

-अनिल कुमार, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें