यूपी बोर्ड: 84 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, तैयारियों में आएगी तेजी
उत्तर प्रदेश बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2025 की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। कुल 84,446 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 4,000 कम हैं। प्रयोगात्मक परीक्षाएं दिसंबर...
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का कार्यक्रम शासन से जारी होने के बाद जिले में भी तैयारियों को तेज कर दिया है। वर्ष 2025 की परीक्षाओं में 84,446 परीक्षार्थी शामिल होंगे। चार हजार परीक्षार्थी परीक्षाओं में पिछले वर्ष के मुकाबले घटे हैं। दिसंबर माह में परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। बोर्ड से परीक्षाओं का पूरा कार्यक्रम जारी हो गया है तो दिसंबर में दोनों कक्षाओं के छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। इसके लिए जल्द केंद्रों की घोषणा शुरू हो जाएगी। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से आरंभ हो रही हैं तो इसके लिए केंद्र बनाने की प्रकि्रयाओं को पूरा किया जा रहा है। बोर्ड से 111 प्रस्तावित केंद्रों की सूची आई है इस पर मिली आपत्तियों का निस्तारण किया जा रहा है। दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में परीक्षा केंद्रों की सूची जारी हो जाएगी। वहीं, परीक्षाओं को देखते हुए केंद्रों पर स्टॉग रूम व अन्य सभी व्यवस्थाओं को तेजी से पूरा किया जाएगा। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को 15 मार्च तक संपन्न करा लिया जाएगा। डीआईओएस ने बताया कि शासन से परीक्षाओं का पूरा कार्यक्रम जारी हो गया। इससे पहले प्रयोगात्मक परीक्षाओं को जनवरी तक संपन्न करा लिया जाएगा। मेरठ मंडल के जिलों के कॉलेजों परीक्षाओं की तिथि अलग से जारी होगी।
--------
गत वर्ष परीक्षाओं में बैठे छात्र
1.वर्ष 2023 -- 91,616
2.वर्ष 2024 -- 88,926
3.वर्ष 2025 -- 84,446
-----
हाईस्कूल में बैठेंगे 44,208
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट वर्ष 2025 की परीक्षाओं में कुल 84,446 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पिछले वर्ष 88,926 थे तो इस बार चार हजार परीक्षार्थी घट गए हैं। सत्यापन के दौरान यह परीक्षार्थी घटे हैं। हाईस्कूल में इस बार 44,208 व इंटरमीडिएट में 40,258 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। गत वर्ष के मुकाबले दोनों कक्षाओं में परीक्षार्थी कम हुए हैं। विभाग की मानें तो अब सीधा ऑनलाइन छात्रों का रजिस्ट्रेशन होता है कई चरणों में सत्यापन होता है तो फर्जी आवेदन करने वाले छात्र बाहर हो जाते हैं।
------
कोट---
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का पूरा कार्यक्रम जारी हो गया है। बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार जिले में परीक्षा कराई जाएंगी। परीक्षा केंद्रों की घोषणा अगले माह में हो जाएगी। प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
-विनय कुमार, डीआईओएस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।