जिले में 110 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, 24 कॉलेज जोड़े
जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए 110 केंद्रों की स्थापना लगभग पूरी हो गई है। 111 कॉलेजों की सूची में से 25 कॉलेजों में परीक्षा कराने की व्यवस्था नहीं थी। नए 24 कॉलेजों को...
जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को कराने के लिए केंद्र बनाने की प्रकि्रया लगभग पूरी हो गई है। वर्ष 2025 हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं 110 केंद्रों पर होंगी। बोर्ड से गत माह जो सूची आई थी उसमें 111 कॉलेजों को केंद्र बनाया था मगर सूची पर 100 से अधिक आपत्तियां आई थी। विभाग ने जब इनका निस्तारण किया तो 25 कॉलेज ऐसे निकले थे जिनमें परीक्षा कराने की कोई व्यवस्था नहीं थी। डीआईओएस ने सूची मे अब 24 ऐसे कॉलेजों को जोड़ा है जो गत वर्ष परीक्षा केंद्र बने थे मगर सूची में उनका नाम नहीं था। सूची पर अभी दोबारा आपत्तियां मांगी जाएंगी तो कुछ कॉलेजों में बदलाव होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से आरंभ हो रही हैं। परीक्षाओं के लिए केंद्र बनाने की प्रकि्रया चल रही है। डीआईओएस ने बताया कि बोर्ड से जो सूची आई थी उस पर मिली आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद केंद्रों की सूची बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। भौतिक सुविधाओं को पूरा करने वाले 110 माध्यमिक विद्यालयों को परीक्षा केंद्र की सूची में शामिल किया गया है। एक केंद्र को हटा दिया है। सूची पर दोबारा आपत्तियां मांगी जाएंगी। 110 परीक्षा केंद्रों की सूची में जो नए 24 विद्यालय शामिल किए हैं उनमें सभी व्यवस्थाएं पूरी हैं।
राजकीय स्कूल नहीं बन सके केंद्र
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को कराने के लिए बोर्ड का फोकस सबसे ज्यादा राजकीय कॉलेजों पर रहता है। बोर्ड से जो 111 कॉलेजों की सूची आई थी उसमें करीब 15 राजकीय कॉलेजों को शामिल किया गया था लेकिन कॉलेजों में कोई बेहतर व्यवस्था परीक्षा कराने के लिए नहीं थीं। डीआईओएस ने बताया कि जिले में संचालित हो रहे 50 में मात्र पांच स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इनमें राजकीय विद्यालय बुलंदशहर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बुलंदशहर, राजकीय कॉलेज पहासू, राजकीय कॉलेज बीबीनगर व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पलाकसेर डिबाई को केंद्र बनाया है। विभाग की मानें तो राजकीय विद्यालयों में भौतिक सुविधाएं न होने के कारण इन्हें केंद्र नहीं बनाया जाता है।
कोट---
बोर्ड परीक्षाओं के लिए 110 केंद्र बनाए गए हैं, आपत्तियों का निस्तारण कर सूची तैयार की है। 24 कॉलेज ऐसे हैं जो गत वर्ष केंद्र बने थे, मगर उनका नाम सूची में नहीं था। सूची पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। शासन की गाइड लाइन के अनुसार केंद्र बनाए गए हैं।
-विनय कुमार, डीआईओएस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।