Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsU P Lekhpal Union Demands Halt to Anti-Corruption Raids

जबरन ट्रैप की कार्रवाई पर रोक की मांग

Bulandsehar News - उ.प्र. लेखपाल संघ ने एंटी करप्शन टीम द्वारा ट्रैप की कार्रवाई रोकने की मांग की है। संघ ने एसडीएम प्रियंका गोयल को ज्ञापन दिया, जिसमें बताया गया कि लेखपाल जनता से सीधे जुड़े हैं और विवाद निपटारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 6 Jan 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on

उ.प्र. लेखपाल संघ ने एंटी करप्शन/विजिलेंस टीम द्वारा जबरन ट्रैप की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। लेखपाल संघ तहसील अध्यक्ष टीडी शर्मा के नेतृत्व में लेखपालों ने एसडीएम प्रियंका गोयल, तहसीलदार बालेंदु भूषण वर्मा को ज्ञापन देकर बताया कि लेखपाल का सीधा संबंध जनता से है। लोग भूमि विवाद संबंधित निस्तारण हेतु लेखपाल के पास ही आते हैं। दो पक्षों के विवाद के निस्तारण संबंधी की गई कार्रवाई से किसी एक पक्ष का असंतुष्ट होना स्वाभाविक है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से भी अतिचारी/प्रभावित व्यक्तियों का परिवार लेखपाल से दुश्मनी ठान लेता है। विधि विरुद्ध कार्य करने में असफल व्यक्ति लेखपालों के खिलाफ साजिश करके एंटी करप्शन टीम द्वारा पकड़वाने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। लखनऊ में संबंधित सर्तकता अधिष्ठान कर्मचारी, रिश्तेदार के अवैध कब्जे व अवैध प्लाटिंग की जांच करवाकर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। यदि लेखपालों की मांग को स्वीकार नहीं किया गया तो लेखपाल संघ आंदोलन के लिए विवश होगा। इस मौके पर लक्ष्मी, अंजलि राघव, पूजा गर्ग, राजन गुप्ता, रतनवीर सिंह, साबिर अली, निश्चित सारस्वत, अशोक यादव, मोहित कुमार, देवेश यादव, दीपेंद्र कुमार, ओमपाल सिंह, रवि आदि लेखपाल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें