करंट की चपेट में आकर फैक्ट्रीकर्मी की मौत, एक घायल
Bulandsehar News - औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में सफाई के दौरान करंट लगने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक पुष्पेंद्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा सोनू निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस ने मृतक का शव...
औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में सफाई के दौरान करंट की चपेट में आने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक की मौत हो गई, दूसरे का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र में एक बंद पड़ी फैक्ट्री में जनपद औरैया के गांव दखलीपुर निवासी पुष्पेंद्र और गौतमबुद्धनगर के जारचा निवासी सोनू साफ-सफाई कर रहे थे। बताया जाता है कि दोनों छत पर साफ सफाई कर रहे थे इसी दौरान एक लोहे का एंगल ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गया। जिससे चपेट में आने से दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुष्पेंद्र की तो मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सोनू को उपचार के लिये निजी अस्पताल पहुंचाया। जोखाबाद पुलिस चौकी प्रभारी सौरभ शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।