Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTwo Teenagers Go Missing in Khurja Police Launch Search

संदिग्ध हालत में दो किशोर लापता, पुलिस कर रही जांच

Bulandsehar News - कोतवाली खुर्जा नगर के मोहल्ला देवीधाम से दो किशोर संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गए हैं। 16 वर्षीय शेखर और 15 वर्षीय विनय की तलाश में पुलिस जांच कर रही है। शेखर के घर से निकलने के बाद उसका कोई पता...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 18 Dec 2024 11:14 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला देवीधाम निवासी दो किशोर संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गए। मामले में पुलिस जांच कर दोनों किशोरों की तलाश कर रही है। अरनिया के गांव शेरपुर नायसर निवासी सौरभ ने बताया कि उनका 16 वर्षीय साला शेखर पुत्र राजेंद्र निवासी मोहल्ला देवीधाम मुरारीनगर खुर्जा विगत सोमवार की शाम घर से साइकिल लेकर निकला था। जिसके बाद घर वापस नहीं आने पर उसे मोहल्ले सहित अन्य स्थानों पर तलाश किया। जिसके बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने बताया कि शेखर के साथ मोहल्ला देवीधाम का ही 15 वर्षीय किशोर विनय पुत्र विजय भी लापता है। मामले में परिजनों की तरफ से पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली, तो शिकारपुर तिराहे के निकट एक प्रतिष्ठान में शेखर दिखाई दिया है, लेकिन उसके बाद उसका पता नहीं चल सका है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें