संदिग्ध हालत में दो किशोर लापता, पुलिस कर रही जांच
Bulandsehar News - कोतवाली खुर्जा नगर के मोहल्ला देवीधाम से दो किशोर संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गए हैं। 16 वर्षीय शेखर और 15 वर्षीय विनय की तलाश में पुलिस जांच कर रही है। शेखर के घर से निकलने के बाद उसका कोई पता...
कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला देवीधाम निवासी दो किशोर संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गए। मामले में पुलिस जांच कर दोनों किशोरों की तलाश कर रही है। अरनिया के गांव शेरपुर नायसर निवासी सौरभ ने बताया कि उनका 16 वर्षीय साला शेखर पुत्र राजेंद्र निवासी मोहल्ला देवीधाम मुरारीनगर खुर्जा विगत सोमवार की शाम घर से साइकिल लेकर निकला था। जिसके बाद घर वापस नहीं आने पर उसे मोहल्ले सहित अन्य स्थानों पर तलाश किया। जिसके बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने बताया कि शेखर के साथ मोहल्ला देवीधाम का ही 15 वर्षीय किशोर विनय पुत्र विजय भी लापता है। मामले में परिजनों की तरफ से पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली, तो शिकारपुर तिराहे के निकट एक प्रतिष्ठान में शेखर दिखाई दिया है, लेकिन उसके बाद उसका पता नहीं चल सका है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।