कोरोना से दो की मौत, 131 संक्रमित, 336 डिस्चार्ज

कोरोना का रिकवरी रेट बढ़ने से तो राहत मिल रही है, लेकिन मौत का बढ़ रहा आंकड़ा चिंताजनक है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो की मौत हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 23 May 2021 06:52 PM
share Share

बुलंदशहर। संवाददाता

कोरोना का रिकवरी रेट बढ़ने से तो राहत मिल रही है, लेकिन मौत का बढ़ रहा आंकड़ा चिंताजनक है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो की मौत हुई है। 131 नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा 336 मरीजों ने कोरोना को हराया है। अब कुल संक्रमितों की संख्या 18936 और स्वास्थ्य मरीजों की संख्या 16806 हो गई है। अब तक 187 की मौत हो चुकी है, लेकिन विभागीय आंकड़ों में 183 दर्ज है। वर्तमान में 1947 एक्टिव केस हैं।

कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को शहर की विभिन्न कॉलोनी और देहात क्षेत्र में 22 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा स्याना में 15, गुलावठी-जहांगीराबाद में 13-13, लखावटी में 10, सिकंदराबाद-बीबीनगर में 9-9, अनूपशहर में 8, शिकारपुर में 7, खुुर्जा में 6, दानपुर में 4, अरनियां-पहासू में 3-3, ऊंचागांव में दो और अन्य क्षेत्रों में एक-एक संक्रमित की पुष्टि हुई है। एसीएमओ डॉ. रोहताश यादव ने बताया कि संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। संक्रमित से ज्यादा स्वस्थ हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें