रोडवेज बस को बचाने के चक्कर में पलटा धान से भरा ट्रक
शिकारपुर। मेरठ-बदायूं हाईवे पर साईं धाम मंदिर के समीप तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस को बचाने के चक्कर में धान से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर
मेरठ-बदायूं हाईवे पर साईं धाम मंदिर के समीप तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस को बचाने के चक्कर में धान से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। बता दें कि मंगलवार रात लगभग 10:00 बजे के समीप जैसे ही धान से भरा ट्रक साईं धाम मंदिर के समीप पहुंचा तो धान से भरा ट्रक उस समय अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि दिल्ली की तरफ से सवारियों से भरी तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस को बचाने के चक्कर में मेरी गाड़ी बीच रोड पर पलट गई अगर में अपनी गाड़ी को नहीं बचाता तो रोडवेज बस और मेरी गाड़ी आमने-सामने से टकरा जाती और एक बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि रोडवेज चालकों पर तेज स्पीड से गाड़ी चलाने पर कार्यवाही की जानी चाहिए रोडवेज बस चालक हमेशा ही रोड पर तेज स्पीड से अपने गाड़ियों को चलते हैं। और इनके चक्कर में दूसरी ओर सामने से आ रही गाड़ियां एक्सीडेंट होकर पलट जाती हैं और भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।