Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTruck Driver Assaults Mandal Assistant Over Wood Smuggling Incident

लकड़ी से भरे ट्रक के दस्तावेज मांगने पर मंडी सहायक से मारपीट, घायल

Bulandsehar News - लकड़ी से भरे ट्रक को पकड़ने पर मंडी सहायक मांगेराम और भूपेंद्र सिंह के साथ ईंट भट्टा संचालक ने अभद्रता और मारपीट की। मांगेराम को चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की शिकायत पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 10 May 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
लकड़ी से भरे ट्रक के दस्तावेज मांगने पर मंडी सहायक से मारपीट, घायल

लकड़ी से भरे ट्रक को पकड़ने पर मंडी सहायक मांगेराम व भूपेंद्र सिंह से ईंट भट्टा संचालक द्वारा अभद्रता व मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले में मंडी सहायक मांगेराम ने गुलावठी थाने में ईट भट्टा संचालक के खिलाफ तहरीर दी है। थाने में दी गई तहरीर के अनुसार शुक्रवार को मंडी शुल्क की चोरी कर लकड़ी से भरा एक ट्रक राजस्थान से आ रहा था। जब उस ट्रक को मंडी सहायक मांगेराम व भूपेंद्र सिंह ने बरमदपुर रेलवे पुल के पास रोका और दस्तावेज मांगे तो एक ईट भट्टा संचालक वहां आ गया जिसने उनके साथ अभद्रता व मारपीट की।

मारपीट की घटना में मंडी सहायक मांगेराम को चोट आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मांगेराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराकर उपचार कराया। मंडी सहायक ने घटना की तहरीर थाने में दे दी है। साथ ही घटना से मंडी सभापति एवं एसडीएम सदर तथा मंडी सचिव को भी अवगत करा दिया है। थाना अध्यक्ष सुनीता मलिक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें