विद्युत पोल से टकराकर ट्रक खाई में गिरा, बड़ा हादसा टला
Bulandsehar News - खुर्जा-पहासू मार्ग पर बेंकुट हाल के सामने एक ट्रक विद्युत पोल से टकराकर पलट गया। इससे बिजली के तार टूटने से चिंगारी निकली, जिससे मैरिज होम में बारातियों में अफरातफरी मच गई। ट्रक चालक और हेल्पर ने...
पहासू खुर्जा मार्ग पर बेंकुट हाल के सामने पाइप से भरा ट्रक विद्युत पोल से टकराकर सड़क के किनारे बह रहे नाले के पास पलट गया। पोल के तार टूटने से निकली चिंगारी से सामने मैरिज होम के बारातियों में अफरातफरी मच गई। किसी तरह ट्रक चालक तथा हेल्पर ने कूद कर जान बचाई। ट्रक चालक ने अज्ञात वाहन के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। गाज़ियाबाद से पाइप भर कर नेपाल जा रहा ट्रक सामने से आ रही गन्ने से भरी ट्रेक्टर ट्राली को बचाने के चक्कर मे खुर्जा-पहासू मार्ग पर अर्पित मैरिज होम के सामने बिजली के पोल से टकराकर सड़क के किनारे नाले की ओर पलट गया। पोल की टक्कर लगते ही तारों में निकली चिंगारी से मरीज होम में खड़े बारातियों में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि कोई नुकसान नहीं हुआ। ट्रक पलटने से खुर्जा -पहासू मार्ग पर कई घंटे वाहनों की आवाजाही बाधित रही। ट्रक चालक पुष्पेंद्र निवासी गांव छिछोरा थाना ढोलना ने अज्ञात वाहन के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।