प्रो. किरनपाल सिंह के योगदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता : जयंत चौधरी
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने पूर्व मंत्री प्रो. किरनपाल सिंह को उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि किरनपाल सिंह किसानों और मजदूरों के सच्चे हितैषी थे। श्रद्धांजलि सभा में जनसैलाब...
केंद्रीय मंत्री एवं रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पूर्व मंत्री प्रो. किरनपाल सिंह को उनके आवास पर हवन में आहुति देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही परिजनों का दुख साझा कर उन्हें सांत्वना दी। जयंत चौधरी ने कहा कि प्रो. किरनपाल सिंह किसानों और मजदूरों के सच्चे हितैषी थे। उनके स्वर्गवास से राष्ट्रीय लोकदल में शोक है। उनके द्वारा पार्टी को दिए गए अहम योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। चौधरी चरण सिंह और चौधरी अजित सिंह के बताए रास्तों पर चलकर ही किरनपाल सिंह ने किसान, मजदूरों के हित में बहुत अहम कार्य किए थे। श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब
नुमाइश पंडाल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। पूर्व मंत्री प्रो. किरनपाल सिंह की बड़ी पुत्री जज वासु चौधरी को पगड़ी बांधी गई। पत्नी विमला सिंह, छोटी बेटी डॉ. वान्या चौधरी को सभी ने ढांढस बंधाया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन मास्टर मीर सिंह चौधरी ने किया। श्रद्धांजलि देने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव, सांसद सुरेन्द्र नागर, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष बबीता चौहान, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल, प्रदेश मंत्री डा. चंद्रमोहन, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी, बागपत सांसद डा. राजकुमार सांगवान, मुजफ्फरनगर सांसद हरेन्द्र मलिक, सांसद डा. भोला सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. अंतुल तेवतिया, पूर्व मंत्री डीपी यादव, जदयू महासचिव केसी त्यागी, पूर्व मंत्री डा. छत्रपाल सिंह, विधायक संजय शर्मा, विधायक लक्ष्मीराज सिंह, विधायक धीरेन्द्र सिंह, एमएलसी नरेन्द्र भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान, पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव, सतीश शर्मा, मुंशीलाल गौतम, डीके शर्मा, अतुल सिंह, श्यौपाल सिंह, सपा जिलाध्यक्ष मतलूब अली, मदन चौहान, विमला सोलंकी, पूनम पंडित, आफाक उर रहमान, बदरुल इस्लाम, चौ. गंभीर सिंह, इंशाद पहलवान, रालोद जिलाध्यक्ष पंकज प्रधान, डॉ. कुंवरवीर सिंह, राजीव चौधरी, प्रो. भीष्म सिंह, दिलनवाज खान, अरूण चौधरी, सुनील चरोरा सहित बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के नेता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।