बारिश में गिरा विशाल पेड़, नीचे दबी स्विफ्ट डिजायर
Bulandsehar News - शिकारपुर में शुक्रवार को बारिश के दौरान एक विशाल शीशम का पेड़ सड़क पर गिर गया। पेड़ के नीचे स्विफ्ट डिजायर दब गई, लेकिन गाड़ी में कोई सवारी नहीं थी। पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ा हादसा टल गया।
शिकारपुर। शुक्रवार को बारिश के बीच एक पेड़ सड़क पर धराशायी हो गया। पेड़ के नीचे खड़ी स्विफ्ट डिजायर दबने से मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। मेरठ-बदायूं हाईवे स्थित बारहखंबा चौराहे के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया। क्षेत्र में सुबह करीब छह बजे से रुक रुक कर बारिश हो रही थी। इसी बीच एक पुराना विशाल शीशम का पेड़ सड़क की तरफ गिर गया। इसी समय मथुरा निवासी दीपक पुत्र नैन सिंह अपने चार साथियों के साथ जमीन के सिलसिले में रजिस्ट्री ऑफिस आया हुआ था। अचानक गाड़ी पेड़ के नीचे दब गई। गनी मत रही की गाड़ी में सवारियां नहीं थी। अगर गाड़ी में सवारियां होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।