Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTransformer Theft in Gangnagar Colony Causes 500 000 Loss

ट्रांसफार्मर से तार और तेल चोरी विभाग को 5 लाख के नुकसान

Bulandsehar News - गंगानगर कॉलोनी में मस्तराम घाट मार्ग पर लगे ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोरों ने रात में तांबे के तार और तेल चोरी कर विभाग को ₹500000 का नुकसान पहुँचाया। एसडीओ कपिल भारद्वाज ने बताया कि चोरों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 18 Jan 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on

मस्तराम घाट मार्ग पर गंगानगर कॉलोनी मे लगा ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोर तार औऱ तेल चोरी कर ₹500000 की विभाग को चपत लगाई। विभाग ने चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। एसडीओ कपिल भारद्वाज ने बताया कि जेई चंद्रशेखर ने कोतवाली में तहरीर दी है, कि मस्तराम गंगा घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर गंगा नगर कॉलोनी मे विद्युत आपूर्ति के लिए लगे 250 किलो वाट ट्रांसफार्मर से रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने अंधेरे व कोहरे के फायदा उठाकर ट्रांसफार्मर के तांबे तार, तेल चोरी कर विभाग का लगभग 5 लाख का नुकसान है। उन्होंने बताया कि ट्रांसफर से चोरी की सूचना आला अधिकारियों को दे दी गई है। नया ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर शीघ्र ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा। पुलिस क्षेत्र अधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें