ट्रांसफार्मर में लगी आग, विद्युत आपूर्ति बाधित
Bulandsehar News - सिकंदराबाद के मोहल्ला शेखवाड़ा में रविवार को विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लग गई, जिससे कई मोहल्लों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। गर्मी के चलते ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। नागरिकों ने...

सिकंदराबाद। नगर के मोहल्ला शेखवाड़ा में रविवार को लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई और ट्रांसफार्मर तेज लपटों के साथ धू-धूकर कर जलने लगा। आग लगने से शेखवाड़ा सहित आसपास के कई मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। तेज गर्मी में बिजली गुल होने से नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार को ट्रांसफार्मर से धुआं उठने लगा और कुछ ही देर में उसमें आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत विद्युत विभाग को सूचना दी। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले भी इसी मोहल्ले में रखा ट्रांसफार्मर खराब हो गया था, जिसे दुरुस्त करने में विभाग को काफी समय लगा था।बढ़ती गर्मी के चलते ट्रांसफार्मरों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे आमजन को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ले के लोगों ने विद्युत विभाग से जल्द से जल्द समाधान की मांग की है। एसडीओ पावर कॉरपोरेशन, विनेश कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर को बदलने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।