दिव्यांग बच्चों की मानसिक क्षमता का करें विकास: दीपक
बीआरसी कार्यालय पर दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा के लिए नोडल शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समाप्त हुआ। 64 नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने सभी...
बीआरसी कार्यालय पर चल रहे समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा हेतु नोडल शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। शनिवार को बीआरसी कार्यालय पर 64 नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षित कर पांच दिवसीय दिव्यांग प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि सभी अध्यापक अपने-अपने स्कूल में दिव्यांग बच्चों को सपोर्ट और सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ दे। विद्यालय में दिव्यांग बच्चों की समझ के अनुसार उनके ज्ञान को और अधिक बढ़ाने का प्रयास करें। इस तरह से ऐसे बच्चों को नियमित विद्यालय से जोड़ने का प्रयास करें, जिससे उनके मानसिक क्षमता का तेजी से विकास होगा। मास्टर ट्रेनर मनीष शर्मा व विशेष शिक्षक सुरेश कुमार सिंह ने 21 दिव्यांगता के साथ-साथ उनके चिन्हांकन एवं नामांकन के विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह, बबली चौधरी, राजकुमार शर्मा, दुष्यंत शर्मा, राजा हुसैन, नजर अब्बास, देवेंद्र शर्मा, ओंकार सिंह, ओमवीर सिंह, दीपक कुमार, भूपेंद्र चौधरी आदि शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।