हादसे की शिकार तीनों महिलाओं की एक साथ उठी अर्थियां
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव कुंडवल बनारस में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गई। हादसे में अन्य पांच लोग घायल हुए हैं। मृतकों का अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट पर किया गया,...
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव कुंडवल बनारस में सड़क हादसे में मारी गई एक ही परिवार के तीन महिलाओं की आर्थियां एक साथ उठी तो ग्रामीणों की आंखों से आंसू फूट पड़े। गांव के ही श्मशान घाट में बेहद गमगीन माहौल में तीनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया। गौरतलब है कि गुरुवार रात को कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव कुंडवल बनारस में तेज रफ्तार कैंटर में एक टेंपो में टक्कर मार दी थी। हादसे में एक ही परिवार के तीन महिलाओं की मौत हो गई थी, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए थे। मृतका गंगावती, देवरानी राजेंद्री और भतीजी बहु राधा का शव देर रात पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा। तीनों के शव गांव में बने बारात घर में रखे गए थे। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे तीनों की अर्थियां एक साथ शमशान के लिए निकलीं, जिन्हें देख कर हर किसी की आंख नम हो उठी। इस दौरान उनके रिश्तेदार, ग्रामीण व आस पास के ग्रामीण भी मौजूद थे। दोपहर करीब 12 बजे तीनों महिलाओं का एक साथ ही उनके परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। इस दौरान गांव पुलिस बल भी तैनात रहा। हालांकि, मामले में शुक्रवार शाम तक तहरीर न मिल पाने के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा सकी है। उधर, हादसे में गंभीर रूप से घायल चार महिलाओं और चालक का उपचार चल रहा है। इस हादसे में टेंपो सवार गंगावती के परिवार की ही महेंद्री, बबीता, ममता और भारती गंभीर रुप से घायल हो गई थीं। इनके अलावा टेंपो चालक टीकम भी गंभीर रुप से घायल हुआ था। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। टीकम को प्रारंभिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि, अन्य महिलाओं का उपचार अभी चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।