Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTragic Road Accident in Bulandshahr Claims Life of Aligarh Youth

सड़क हादसे में अलीगढ़ के युवक की मौत

Bulandsehar News - बुलंदशहर में एक सड़क हादसे में अलीगढ़ के युवक मोहम्मद जावेद की मौत हो गई। वह रिश्तेदारी के कार्यक्रम में शामिल होने आया था। सड़क पर एक रोडवेज बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 28 April 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में अलीगढ़ के युवक की मौत

बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र में सड़क हादसे में अलीगढ़ के युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में कोई तहरीर मिलने से इनकार किया है। पुलिस के अनुसार अलीगढ़ के ऊपरकोट क्षेत्र निवासी मोहम्मद जावेद शुक्रवार को रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने बुलंदशहर आया था। शुक्रवार देर शाम जावेद बाइक से अलीगढ़ जाने के लिए निकला। नेशनल हाईवे पर गांव भांसौली के निकट पीछे से आई रोडवेज बस ने बाइक में साइड मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में मोहम्मद जावेद गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि शनिवार देर रात जावेद की दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में युवक की मौत के मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें