Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTragic Incident Woman Throws 3-Month-Old Baby During Dispute in Hirnaut Village

झगड़े में मां की गोद से छीनकर बच्ची को जमीन पर पटका, मौत

Bulandsehar News - झगड़े में मां की गोद छीनकर बच्ची को जमीनझगड़े में मां की गोद छीनकर बच्ची को जझगड़े में मां की गोद छीनकर बच्ची को जमीनझगड़े में मां की गोद छीनकर बच्च

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 29 Nov 2024 07:17 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली क्षेत्र के गांव हिरनौट में दो महिलाओं के बीच हुए विवाद में आरोपी महिला ने उसकी 3 माह की बच्ची को गोद से छीन कर जमीन पर पटक दिया। जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है। शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव हिरनौट में कीर्ति (3माह) पुत्री प्रकाश सिंह अपनी मां विनीता की गोद में थी। उसकी मां विनीता मानसिक रूप से कुछ कमजोर बताई जाती है। बताया जाता है कि बच्ची की मां विनीता का बीते छह माह से मायके में रह रही एक विवाहिता से बच्चों के झगड़े को लेकर विवाद हो गया था। मृतक बच्ची के पिता प्रकाश ने बताया कि आरोपी महिला शुक्रवार को उसके घर में आ गई और उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने लगी। इस दौरान मासूम बच्ची को आरोपी महिला ने पीड़िता की गोद से छीन कर जमीन पर दे मारा। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें