बुलंदशहर: नौकरी का झांसा देकर चलती कार में किशोरी से गैंगरेप, दूसरी को धक्का मारकर मेरठ में फेंका, मौत
Bulandsehar News - -रेप के बाद खुर्जा में किशोरी ने कराया मुकदमा दर्ज बुलंदशहर। ग्रेटर

ग्रेटर नोएडा से दो लड़कियों को कार में बैठाकर तीन युवक निकले। मेरठ में रास्ते में एक युवती को चलती कार से फेंक दिया उसकी मौत हो गई। वहीं, प्रतापगढ़ निवासी दूसरी किशोरी से कार सवार तीन लोगों ने गैंगरेप किया। जिसके बाद किशोरी को खुर्जा छोड़कर चले गए। आरोपी दो युवक गौतमबुद्धनगर और एक गाजियाबाद का निवासी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। शनिवार को एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि विगत 7 मई को एक युवती ने थाना खुर्जा नगर पर सूचना दी। जिसमें बताया कि 6 मई की शाम को उसके और उसकी सहेली के दोस्त संदीप व अमित और अमित का परिचित अन्य युवक गाड़ी में घूमने फिरने के लिये निकल थे।
इनके द्वारा थाना सुरजपुर क्षेत्र से बीयर ली गयी। गाड़ी मे नशे की हालत में आपस में विवाद और कहासुनी हो गयी, जिससे युवकों ने जनपद मेरठ के थाना जानी क्षेत्र में एक युवती को कार से धक्का दे दिया। वहीं, दूसरी युवती जो नाबालिग है उसके साथ गाड़ी में तीनों ने दुष्कर्म किया। ये सभी उसे लखनऊ छोड़ने जा रहे थे। क्योंकि किशोरी ने लखनऊ जाने की इच्छा जाहिर की थी। रास्ते में कुछ बहाना बनाकर पीड़ित किशोरी गाड़ी से उतरकर पुलिस के पास आ गयी। पुलिस जांच में मालूम हुआ कि एक युवक गाजियाबाद और दो युवक गौतमबुद्धनगर के रहने वाले हैं। जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है। उधर, रास्ते में गाड़ी से धक्का मारकर उतारने वाली युवती की मृत्यु हो गयी है। जिसके सम्बन्ध में जनपद मेरठ पुलिस की ओर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। चिन्हित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गयी है। पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।