बुलंदशहर : पेड़ से लटके मिले महिला और युवक के शव
Bulandsehar News - ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बीछठ-बिगहपुर मोड़ पर एक युवक और महिला का शव पेड़ से लटका मिला। शवों के पास सुसाइड नोट भी मिला है। मृतकों की पहचान सपना (32) और मनीष (22) के रूप में हुई है। दोनों के बीच...

ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बीछठ-बिगहपुर मोड़ पर युवक व महिला का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच के बाद साक्ष्य जुटाकर शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। बताया जाता है कि शवों के पास सुसाइड नोट मिला है। कोतवाली क्षेत्र के बीछठ-बिगहपुर मोड़ पर मंगलवार सुबह लोगों ने युवक व महिला का शव पेड़ से लटका देखा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों की पहचान लड़ूकी हसनपुर निवासी सपना (32 वर्ष) व मनीष (22 वर्ष) के रूप में की गयी। मौके पर एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सीओ पूर्णिमा सिंह, फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। शवों को पेड़ से उतारकर जांच शुरू कर साक्ष्य जुटाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। युवक नोएडा की निजी कंपनी में नौकरी करता था। महिला चार बच्चों की मां थी, जो एक माह पहले गांव से चली गई थी। ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।