Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTragic Deaths in Dibai Youth Commits Suicide Hotel Employee Dies Under Suspicious Circumstances

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाई, मौत

Bulandsehar News - डिबाई के ग्राम अफजलपुर में 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, एक होटल में काम करने वाले 36 वर्षीय प्रमोद कुमार की संदिग्ध परिस्थिति में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 21 Sep 2024 11:41 PM
share Share
Follow Us on

डिबाई। डिबाई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अफजलपुर में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं कस्बा क्षेत्र के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों की मामलों की जांच शुरू कर दी है। ग्राम अफजलपुर निवासी घनेद्र सिंह (23) सुबह घर पर ही था। दोपहर के समय वह कमरे में चला गया। जब काफी देर तक बाहर नहीं आया तो परिजन कमरे में पहुंचे। उसका शव फंदे पर लटका हुआ था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना के पीछे घरेलू विवाद सामने आ रहा है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं कस्बा क्षेत्र के एक होटल में दिल्ली निवासी प्रमोद कुमार(36) पुत्र भगवती प्रसाद काम करता था। शनिवार को काम करते समय प्रमोद की अचानक तबीयत खराब हो गई। होटल संचालक ने उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। अभी तक तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें