Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTragic Death of Laborer in Tractor Accident Sparks Family Outrage in Jahangirabad

ट्रैक्टर से दबकर युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bulandsehar News - जहांगीराबाद में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ट्रैक्टर मालिक ने उसे बुलाकर ले गया था। पुलिस इसे दुर्घटना मान रही है। मृतक सुंदर की पहले भी भाई की करंट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 28 Nov 2024 06:42 PM
share Share
Follow Us on

जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में युवक की संदिग्ध हालत में ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन ट्रैक्टर मालिक पर घर से बुला कर ले जाने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस मामले को दुर्घटना बता रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोहल्ला जटियान निवासी चमन कौर पत्नी बेल सिंह ने बताया कि उसका पुत्र सुंदर (36 वर्ष) मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। गांव डूंगरा जाट निवासी व्यक्ति उसे मजदूरी के लिए अपने साथ ले गया था। गुरुवार को उसकी मौत की खबर मिली। परिजनों का आरोप है कि उन्हें बिना बताए ही शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं, प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि युवक मजदूरी करता था और ट्रैक्टर से खेत जा रहा था। इसी दौरान गांव गंगावास पहाड़ा के निकट खेत में ट्रैक्टर पलटने से उसकी मौत हो गई, जबकि चालक फरार हो गया। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

तीन माह पहले मृतक के भाई की करंट से हुई थी मौत

सुंदर के भाई शेरू की मौत नरसेना थाना क्षेत्र के गांव नित्यानंदपुर नगली में करीब तीन माह पूर्व ट्रक में करंट उतरने से हो गई थी। शेरू भी मेहनत मजदूरी करने ट्रक पर गया था। शेरू की मौत के बाद सुंदर ही परिवार और उसके बच्चों की देखभाल कर रहा था। तीन माह में दो बेटों को खोने के बाद मां चमन कौर सदमे में है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें